THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। श्री माहेश्वरी महिला समिति के तत्वाधान में महेश नवमी के उपलक्ष में तीन दिवसीय इंडोर खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज मंगलवार को महेश भवन में हुआ। जिसमें बालिक-बालिकाओं के साथ साथ महिलाओं के लिये भी अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। संयोजक निशा झंवर ने बताया कि तीन आयु वर्ग में बैडमिन्टन,कैरम,लूडो व शतरंज की प्रतियोगिताओं में 200 खिलाडिय़ों ने अपनी जीत के लिये दमखम दिखाया। तो वहीं महिलाओं ने कैरम,चैस,लूडो व काली बेगम में जीत के जज्बे के साथ खेली। झंवर ने बताया कि प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले 25 मई को होंगे। विजेताओं को 29 मई को सम्मानित किया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर श्री माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष अनिल सोनी झूमर सा,श्री कृष्ण माहेश्वरी मंडल के अध्यक्ष सत्यनारायण राठी,गोपीकिशन पेडिवाल,रघुवीर झंवर,महेश चांडक,कंचन राठी,विभा बिहाणी,श्यामा बाहेती,भारती डागा,सरला लोहिया,मोनिका पच्चीसिया,लता मून्दड़ा,अंजली झंवर,श्रीया बाई राठी सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य मौजूद रहे।
बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26