कोलकाता खबर:-काेलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने ‘तृणमूले नव-ज्वार’ कैंपेन को लेकर कैंपेन सॉन्ग लांच किया है। सॉंग का बोल है तृणमूले नव ज्वार, जितबो आमी जितबे तुमि, उन्नयन होबे सोबार। मालूम हो कि तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी जन संयोग यात्रा पर हैं। राज्यभर में यह यात्रा चलेगी।