ऑनलाइन ठगी का नया तरीका,मुरलीधर निवासी को मृत पिता का दोस्त बताकर रुपए लौटाने का बहाना कर भेजा लिंक, सत्तर हजार रुपए ठगे



THE BIKANER NEWS :-ऑनलाइन ठगी में एक तरीका पुराना होता है तो दूसरा तरीका निकाल लिया जाता है। अब शोक संदेशों से मोबाइल नंबर उठाकर ठग नया कारनामा कर रहे हैं। बीकानेर के एक युवक के साथ इसी तरह धोखाधड़ी हुई और सत्तर हजार रुपए ले लिए। अब पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है।

दरअसल, मुरलीधर व्यास कॉलोनी में रहने वाले रघु शर्मा के साथ ऑनलाइन ठगी हुई है। उनके पास एक कॉल आया कि अपने पिताजी से बात करवाओ। रघु ने बताया कि उनका निधन तो 13 जनवरी को हो गया। इस पर कॉलर ने कहा कि उसने पिताजी से बीस हजार रुपए उधार लिए हुए थे, जो लौटाने हैं। बेटे ने अपने यूपीआई एकाउंट की डिटेल दे दी। थोड़ी देर बाद कॉल आया कि उसने गलती से बीस के बजाय चालीस हजार जमा करवा दिए हैं। इसलिए वो बीस हजार रुपए लौटा दें। इसके लिए एक लिंक भेजा, जिसे ओपन करना था। गलती से इस लिंक पर क्लिक कर दिया। ऐसे में फोन हेक करके ठग ने उसके खाते से पहले चालीस हजार और फिर तीस हजार रुपए निकाल लिए। ऐसे में सत्तर हजार रुपए की ठगी हो गई। अब नयाशहर थाने में इस आशय का मामला दर्ज कराया गया है।
हर बार नया तरीका
एक ही तरीके से बड़ी संख्या में लोगों को ठगने के बाद आम आदमी जागरुक होता है, तब तक ठग नया तरीका ढूंढ लेते हैं। माना जा रहा है कि शोक संदेश में दिए गए मोबाइल नंबर देखकर ही इस तरह की ठगी की जा रही है। सोशल मीडिया से भी इस तरह की जानकारी और मोबाइल नंबर लीक होते हैं, जो ठग के लिए लाभदायक साबित होते हैं।