खेल:-मास्टर बच्ची क्लब समिति ने किया स्पोर्ट्स किट और फुटबॉल का वितरण



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 26 मई स्थानीय सूरदासानी बगेची में मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति द्वारा खिलाड़ियों को किट और फुटबॉल वितरित की गई। समिति सचिव भरत पुरोहित ने बताया की कार्यक्रम में उपस्थित कैलाश खरखोदिया, नंदकिशो पुरोहित, शंकर लाल पुरोहित, विमल राय आचार्य, विजय शंकर हर्ष विनय हर्ष ,बुंदेला सिंह, महावीर शर्मा, आशुतोष रंगा, दुर्गा शंकर व्यास शिवकुमार शर्मा ,देवेंद्र कुमार, विनोद जागा, आशीष किराडू, दिनेश किराडू, विवेक ओझा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों को क्लब की किट वितरित की गई एवं पूर्व खिलाड़ियों द्वारा फुटबॉल भी दी गई । समिति के विमल राय आचार्य एवं सुनील बांठिया ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कैलाश, नंदकिशोर, एवं विनय हर्ष ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया एवं उन्हें अनुशासित एवं नियमित तरीके से फुटबॉल खेलने की सलाह दी । पुरोहित में पुनः सबको समिति की तरफ से आभार प्रकट किया ।