शहर के इस क्षेत्र में पहुंचे संभागीय आयुक्त,शाम तक दी कब्जे हटाने की चेतावनी,देखे वीडिओ



बीकानेर.संभागीय आयुक्त नीरज के पवन एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन में दिखे। जहां शनिवार सुबह नगर निगम की ओर जिला चिकित्सालय (सेटेलाइट हॉस्पिटल) के आस-पास के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही की गई। कार्रवाही के दौरान नाले के आसपास बने अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया साथ घरों के आगे अतिक्रमण के रूप में बने चौकियों और रैम्प को हटाया गया। कार्रवाही के दौरान संभागीय आयुक्त भी मौके पर पहुंचे और अस्पताल के सामने स्थित दुकानदारों को शाम चार बजे तक अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार निगम की टीम सुबह 11 बजे पहुंची ओर घरों, दुकानों के आगे हो रखे अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान निगम के अधिकारी और होमगार्ड मौके पर मौजूद रहे। शाम चार बजे बाद भी निगम की ओर से फिर से कार्रवाही की जाएगी। इसके अलावा रतन बिहारी पार्क पास लगे ठेले-गाडों को भी हटाया गया।

देखे वीडिओ