THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में मुख्य मार्गों पर हुए सैकड़ों अतिक्रमण तोड़ने के बाद अब रिहायशी कॉलोनियों में भी घरों के आगे बनी चौकियां, रेम्प और अन्य अतिक्रमण तोड़ने की तैयारी की जा रही है। नगर विकास न्यास ने इस संबंध में अपनी कॉलोनियों के मकान मालिकों को चेतावनी दी है।
नगर विकास न्यास की स्वीकृत आवासीय और व्यवसायिक योजनाओं में क्रयशुदा भूखंड माप के अलावा अतिक्रमण के रूप में किए गए निर्माण को हटाना जा रहा है। अगले कुछ दिनों में ये अतिक्रमण नहीं हटे तो न्यास मकार मालिक के खर्चे पर यह अतिक्रमण हटा देगा। न्यास सचिव यशपाल आहूजा ने बताया कि नगर विकास न्यास की स्वीकृत आवासीय और व्यवसायिक योजनाओं के आवंटन अथवा नीलामीशुदा भूखंड धारियों ने न्यास से खरीदे गए भूखंड माप के अलावा निर्माण किया है या फिर नालियों पर चौकी, रैंप या अन्य किसी रूप में अतिक्रमण किया है तो इन्हें हटाया जाएगा।
अतिक्रमण से बारिश का जल बहाव बाधित होता है। न्यास ने चेतावनी दी है कि ऐसे अतिक्रमण को भूखंडधारी स्वयं ही हटा ले। अपना सामान सुरक्षित रख लें। अपने पानी आदि की यूटिलिटीज स्वयं शिफ्ट कर लें अन्यथा न्यास द्वारा उनके खर्चे पर अतिक्रमण हटाया जाएगा। बाद में ऐसे व्यक्तियों की कोई भी अतिरिक्त सूचना अथवा समय नहीं दिया जाएगा।
इन कॉलोनियों में हटेंगे अतिक्रमण
नगर विकास न्यास की कॉलोनियों में अतिक्रमण हटने हैं। वर्तमान में नगर विकास न्यास की जयनारायण व्यास कॉलोनी, कांता खतुरिया कॉलोनी, सार्दुल गंज, सार्दुल कॉलोनी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, जवाहर नगर, अंत्योदय नगर आदि कॉलोनियों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अगले कुछ दिनों में हो सकती है।
बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26