कोलकाता और देश दुनिया की बड़ी खबरें
LEAD NEWS
- PM मोदी ने दंडवत प्रणाम और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नया संसद भवन राष्ट्र को समर्पित किया, प्रतिष्ठा का प्रतीक सेंगोल संसद में स्थापित, सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन, श्रमयोगी सम्मानित, प्रमुख विपक्षी दलों का बॉयकाट
- आज का दिन सबके लिए अविस्मरणीय, संसद का नया भवन गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है- मोदी
WEST BENGAL
- विधाननगर-साल्टलेक में 10 करोड़ की लागत से जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने का काम शुरू, पंपिंग स्टेशन की भी बढ़ाई जा रही क्षमता
- फोर्ट विलियम की दीवार से टकराया वाहन, घटना प्रातः 8 बजे की, बाल-बाल बचे मॉर्निंग वाकर, गाड़ी चकनाचूर
- बोलीं ममताः बंगाल को मणिपुर जैसे हालात की ओर ले जाना चाहती है भाजपा, करोड़ों रुपए बहाकर आदिवासी और कुडमियों को लड़ाने का हो रहा काम
- अभिषेक के काफिले पर हमले के आरोप में कुड़मी नेता राजेश महतो (शिक्षक) का पहले हुआ ट्रांसफर, बाद में गिरफ्तारी, आज कोर्ट में पेशी
- कुड़मी आन्दोलनकारियों के हमले के बाद सतर्क अभिषेक ने पार्टीकर्मियों को दी उनसे बात करने की हिदायत
- कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल में मंगलवार से फिर बढ़ेगा तापमान, मौसम विभाग का अनुमान
NATIONAL
- नए संसद भवन पर RJD का विवादित ट्वीट, ताबूत से की तुलना, देश भर में हो रही थू-थू
- शाहरुख ने मानी PM मोदी की बात, संसद के वीडियो को दी अपनी आवाज, अक्षय और अनुपम खेर ने भी नए भवन का वीडियो किया शेयर
- कर्नाटक भाजपा बोली- RSS बैन से कांग्रेस खाक हो जाएगी: MP में ISIS से जुड़े 3 लोग गिरफ्तार, गोला-बारूद बरामद
- ‘उद्घाटन में राष्ट्रपति नहीं-विपक्ष नहीं, सब कुछ मैं…’, सामना में उद्धव गुट ने PM को घेरा, कहा- नए संसद भवन की क्या थी जरूरत?
- अमृतसरः BSF ने मार गिराया एक और पाकिस्तानी ड्रोन, भारी मात्रा में हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार
RAJASTHAN
- सचिन पायलट को लेकर गहलोत के साथ राहुल और खरगे करेंगे मंत्रणा, कल या परसों दिल्ली में हो सकती है बैठक