बीकानेर शहर में बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। गंगाशहर और बीछवाल थाने में बाइक चोरी की अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज हुई है। उदयरामसर निवासी सुरेश यादव ने बताया कि जैन मंदिर उदयरामसर के पास उसने अपनी बाइक खड़ी की थी, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। बीछवाल थाने में भी चौतीना कुआं निवासी गणेश तंवर ने रिपोर्ट दी कि गांधी कॉलोनी स्थित सरकारी क्वार्टर के आगे उसकी बाइक खड़ी की थी, जिसे कोई चुराकर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।