शहर के इस थाना क्षेत्र से युवक से मोबाइल छीन कर भागे बदमाश,मामला दर्ज



बीकानेर- गंगाशहर में आए दिन चोरी छीनाझपटी जैसे मामले सामने आ रहे हैं आए दिन नए नए मामले देखने को मिलते हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है एक युवक का मोबाइल छीन कर भाग गये । गंगाशहर नोखा रोड स्थित एसबीआई बैंक के पास से राहगीर का मोबाइल छीन कर ले गए। पुलिस के अनुसार, मुक्‍ताप्रसाद नगर निवासी मोहित जैन पुत्र सूरजमल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दो अज्ञात बाइक सवार मेरे हाथ से मोबाइल झपट कर भाग गए। पुलिस ने अज्ञात शख्‍स के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई श्‍यामलाल को सौंपी गई है।