बड़ाबाजार क्षेत्र में दुकान में लगी आग,दमकल ने पाया काबू



कोलकाता खबर:-महानगर के बड़ाबाजार क्षेत्र के 1 अमरतल्ला लेंन में एक बैग की दुकान में आग लगने जानकारी मिली है। हालांकि दमकल ने आकर आगपर काबू पा लिया है ।खबर लिखे जाने तक नुकसान की जानकारी नही मिली है।घटना कुछ देर पहले की है।