breaking newsकोलकात्ता बड़ाबाजार क्षेत्र में दुकान में लगी आग,दमकल ने पाया काबू By admin - May 29, 2023 Facebook Twitter Google+ Pinterest WhatsApp कोलकाता खबर:-महानगर के बड़ाबाजार क्षेत्र के 1 अमरतल्ला लेंन में एक बैग की दुकान में आग लगने जानकारी मिली है। हालांकि दमकल ने आकर आगपर काबू पा लिया है ।खबर लिखे जाने तक नुकसान की जानकारी नही मिली है।घटना कुछ देर पहले की है।