गर्मी के कारण स्कूलों में छुटिया बढाई,अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल



कोलकाता खबर:-स्कूल छुटियो को लेकर इस वक्त बड़ी खबर आरही है। राज्य में स्कूल की गर्मी की छुटिया के बाद 5 और 7 मै को स्कूले खुलने वाली थी ।बुधवार को मूख्यमंत्री ममता ने गर्मी को देखते हुवे अब 15 जून को स्कूले खोलने की घोषणा की है।