THE BIKANER NEWS:-बीकानेर।निर्जला एकादशी पर बीकानेर में बुधवार को बड़ी संख्या में लोगों ने दानपुण्य किया। इस दौरान लक्ष्मीनाथ मंदिर के आगे दान देने वाले और लेने वालों की बड़ी कतार लगी रही। जयपुर रोड खाटूश्याम मन्दिर में भी भक्तों का जनसमूह उमड़ा, वहीं शहर में जगह-जगह लोग शर्बत, शिकंजी, लस्सी सहित अनेक पेय पदार्थ भी पिलाते नजर आए।
निर्जला एकादशी पर दानपुण्य करने का महत्व बताया गया है। ऐसे में महिलाएं इस दिन विशेष तौर पर दान करती है। लक्ष्मीनाथ मंदिर के आगे सुबह पांच बजे से कतार लगनी शुरू हो गई। बड़ी संख्या में दान देने वाले भी पहुंचे। इस दौरान किसी ने खाने की चीजें दान की तो किसी ने साड़ी और अन्य कपड़ों का। बड़ी संख्या में लोगों ने चीनी और मटकी भी दान में दी।
न सिर्फ मंदिरों के आगे बल्कि परिवार में भी दानपुण्य का सिलसिला चला। लोगों ने अपनी बेटियों और बहनों के घर मटकी, चीनी से बनी सेवईयां, मिठाई भी पहुंचाई। इतना ही नहीं बड़ी संख्या में लोग गर्मी से जुड़े महंगे इलेक्ट्रानिक आइटम भी इस दौरान देते हैं। निर्जला एकादशी पर विशेष पूजन और अभिषेक भी मंदिरों में किए जा रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग निर्जला एकादशी पर व्रत रखते हैं और सुबह से रात तक पानी की एक घूंट भी नहीं लेते। इसीलिए इसे निर्जल यानी बिना जल की एकादशी कहा जाता है।