नहरबंदी:-अभी कुछ दिन और करना होगा नियमित पानी के लिए इंतजार,10जून तक नही आया तो हो सकता है संकट


THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। शाहरवासियो को अभी कुछ दिन और पानी की कमी सहन करनी पड़ेगी दरअसल पंजाब में बारिश की वजह से पानी छोड़ने में देरी हो रही है।पिछले साल जहां आरडी 298 पर नहर टूटी थी तब वहां कच्ची लाइनिग बनाकर काम चलाया था।इस साल वहां पक्की लाइनिग करनी थी।लेकिन काम सुरु करते ही बारिश सुरु हो गयी जिसे अभी तक काम नही हुवा।उमीद है की 1जून तक पानी छोड़ा जाए जो बीछवाल जलाशय में पहले 6जून की रात तक आना था अब 10 जून पहुचेगा।चिंता की बात ये है की अगर पानी समय पर नही पहुचा तो 10 जून के बाद पूरे शहर में संकट और गहरा जायेगा।पूर्व में हरिके से पानी 30मई को छोड़ा जाना था।बीकानेर के दोनों जलाशयों में 10जून का का पानी है।