नयाशहर थाना क्षेत्र में बहनोई ने अपने ही साले पर किया चाक़ू से हमला,मामला दर्ज



बीकानेर। बीकानेर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में एक बहनोई ने घर में सोये हुए साले पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में साला घायल हो गया। साले ने बहनोई के खिलाफ नयाशहर थाने में रिपोर्ट दी है।
मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि मुक्ता प्रसाद नगर में रहने वाले ेलालचन्द मेघवाल पुत्र कालूराम ने इस आशय की रिपोर्ट अपने बहनोई व इसी नगर निवासी कुलदीप पुत्र भूरचन्द के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि 30 मई की शाम को वह अपने घर में सो रहा था। आरोप है कि इसी दौरान आरोपी बहनोई कुलदीप उसके घर पर आया और सोते वक्त उस पर चाकू से हमला बोल दिया। जिससे उसको गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने आरोपी बहनोई के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।