THE BIKANER NEWS:-बीकानेर।जयपुर रोड से एक युवक का अपहरण कर बदमाश अपहृत युवक को शिवबाड़ी तालाब के पास चलती गाड़ी से पटककर भाग गए। पीड़ित युवक के परिजनों की रिपोर्ट पर व्यास कॉलोनी थाने में नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। व्यास कॉलोनी थाने के एएसआई राधेश्याम ने बताया कि बुधवार शाम को पवनपुरी निवासी प्रताप सिंह की बेटी के फोन पर सुरेंद्र बिश्नोई ने फोन कर बताया कि उसके भाई विक्रम सिंह का उसने अपहरण कर लिया है।
वह 70 हजार रुपए लेकर जयपुर रोड स्थित सुभाष पेट्रोल पंप के पास पहुंच जाए। रुपए नहीं देने पर आरोपी ने उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी। सूचना के बाद थाने के एसएचओ महावीर प्रसाद बिश्नोई के निर्देश पर आसपास के इलाकों की नाकाबंदी करवाई गई। खोजबीन के बाद अपहृत युवक विक्रम सिंह शिवबाड़ी स्थित तालाब के पास मिल गया। उसने पुलिस को बताया कि पटेल नगर निवासी आरोपी सुरेंद्र बिश्नोई उसे चलती गाड़ी से पटक कर भाग गया। उसे सुरेंद्र बिश्नोई ने धमकी दी है कि आज तो तुझे छोड़ रहा हूं, अगली बार तेरा बुरा हाल करूंगा। एएसआई राधेश्याम ने बताया कि अपहृत किए गए युवक की कार को जयपुर रोड से बरामद कर लिया है, वहीं आरोपी की काले रंग की कार को भी दस्तयाब कर लिया है। उन्होंने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जाएगी।