महानगर के गली मुहल्ले में सीसीटीवी कैमरे लगाएगी कोलकाता पुलिस



कोलकाता खबर:-कोलकाता : महानगर के गली-मुहल्ले को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में लाने के लिए कोलकाता पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। लालबाजार सूत्रों के अनुसार आगामी एक साल के अंदर महानगर में करीब 3 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसी कड़ी में कोलकाता पुलिस ने महानगर के वीवीआईपी जोन कालीघाट इलाके में 125 नए सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार कोलकाता पुलिस की ओर से आगामी दो साल के लिए कैमरे लगाए जाएंगे। यह कैमरे कालीघाट के हरीश मुखर्जी रोड, हरीश चटर्जी स्ट्रीट एवं कालीघाट रोड और आसापास के इलाकों में लगाए जाएंगे। कोलकाता पुलिस की ओर से लालबाजार के कंट्रोल रूम से इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार इन कैमरों को लगाने के लिए करीब 13.92 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। कोलकाता पुलिस की ओर से इस सिलसिले में टेंडर भी जारी कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार जल्द ही कैमरा लगाने का काम चालू कर दिया जाएगा। यहां उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही कालीघाट थाना क्षेत्र में विभिन्न संगठनों द्वारा धरना-पर्दर्शनम के कारण पुलिस ने उस इलाके में धारा 144 लागू कर दिया था। पुलिस की ओ्रसे उस इलाके में निगरानी बझ़ा दी गयी है। खासतौर पर मुख्यमंत्री आवास के आसपास संदिग्ध गतिविधियों पर 24 घंटे नजर रखने के लिए पुलिस की ओर से पूरे इलाके को तीसरी आंख की निगरानी में कैद कर दिया जा रहा है। लालबाजार सूत्रों के अनुसार एक बार उक्त इलाके में कैमरे लगाने के बाद अन्य इलाकों में भी कैमरे लगाए जाएंगे।
3.50 करोड़ की लागत से डाटा सेंटर तैयार करेगी लालबाजार

लालबाजार सूत्रों के अनुसार कोलकाता पुलिस की ओर से शहर के हर छोटे व बड़े सड़कों को सीसीटीवी की निगरानी के अंदर लाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए कोलकाता पुलिस की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कई चरणों में शहर के विभिन्न इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम किया जाएघा। इनमें वीवीआईपी इलाकों के अलावा कई भीड़भाड़ वाले और बड़ाबाजार इलाके के गली-मुहल्ले शामिल है। शहर के सभी कैमरों के फुटेज और फीड मॉनिटरिंग करने के लिए कोलकाता पुलिस की ओर से एक अत्याधुनिक डाटा सेंटर तैयार किया जाएगा। इस डाटा सेंटर को लालबाजार में करीब 3.50 करोड़ की लगात से तैयार किया जाएगा। पुलिस की ओर से अत्याधुनिक सर्वर व अन्य मसीनें लगाने का काम चल रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नए डाटा सेंटर में पूरे शहर के सीटीवी कैमरे के फीड मौजूद रहेंगे और जांच अधिकारी सहूलियत के हिसाब से उसे देख सकेंगे।