THE BIKANER NEWS:-नोखा पुलिस ने 3 किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ ने बताया कि गश्त व चैकिंग के दौरान बुधरो की ढाणी श्रीबालाजी भोजनालय के पास से आरोपी कुदसू निवासी रामस्वरूप उर्फ पप्पू बिश्नोई के पास से 3 किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
आरोपी रामस्वरूप उर्फ पप्पू से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त के खरीद फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही हैं।
थानाधिकारी ने बताया कि बीकानेर पुलिस द्वारा नशा विरोधी हेल्पलाइन नम्बर 9530414947 जारी किए गये हैं जिन पर आमजन अवैध मादक पदार्थ खरीदने व बेचने की सूचना दे सकते हैं। सूचनाकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी।