रेल हादसा:-अब तक 200 से ज्यादा मौत,900 से ज्यादा घायल, पीएम मोदी ने जताया दुख,राहत कार्य जारी


हादसा:-उड़ीसा के बालासोर में शुजरवार शाम बड़ा रेल हादसा हो गया।मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों की संख्या 237 हो गयी है और 900 लोग घायल है।केन्द्रीय रेल मंत्री और ओडिसा के मूख्यमंत्री शनिवार सुबह घटना स्थल पर पहुचे ।रेल मंत्री ने कहा कि बचाव टीम कार्य कर रही है और फिलहाल हमारा ध्यान बचाव कार्य कर है।प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना पर दुख जताया और लगातार घटना की जानकारी ले रहे है।ओडिसा में एक दिन का शोक भी कर दिया है।