शहर के इस थाना क्षेत्र मे मन्दिर गई महिला के गले से सोने की चैन हुई पार



अपने पति के साथ मंदिर दर्शन करने के लिए गई महिला
के गले से अज्ञात चोर ने सोने की चैन पार कर ली ।
मामला जयपुर रोड़ स्थित खाटू श्याम मंदिर का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रानी बाजार निवासी
सुरेश कुमार वर्मा ने जेएनवीसी थाने में लिखित परिवाद
दिया की वह और उसकी पत्नी जयपुर रोड़ स्थित खाटू
श्याम मंदिर में दर्शन के लिए गये थे। जहां किसी अज्ञात
चोर ने उसकी पत्नी के गले से 15 ग्राम सोने की चैन चुरा
ली।मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज
कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जेएनवीसी थाने के हैड
कांस्टेबल विजयसिंह को अनुसंधान सौंपा गया है।