राज्य के मुखिया को आया गुस्सा चलते कार्यक्रम मे फेंका माइक,जाने वजह



बीकानेर। पश्चिमी राजस्थान के दौरे पर आये प्रदेश के मुखिया को गुस्सा आ गया और उन्होंने गुस्से में आकर माइक को नीचे फेंक दिया। बाद में कलक्टर ने नीचे गिरे माइक को उठाया। दरअसल, सीएम अशोक गहलोत दो दिवसीय बाड़मेर दौरे पर है।
जहां बीती रात सर्किट हाउस में उनका महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान सीएम को दो बार गुस्सा आया गया है। सीएम संवाद के दौरान बोलने लगे तो माइक खराब हो गया। गुस्से में आकर सीएम ने माइक को कलक्टर के सामने फेंक दिया। फिर कलेक्टर ने माइक को उठाया। वहीं, महिलाओं के पीछे की तरफ अनावश्यक लोग खड़े थे। सीएम गुस्से में उनसे ही पूछने लगे कौन हो तुम। इसके बाद कलक्टर और एसपी को आवाज लगाई।