THE BIKANER NEWS:-लूणकरणसर के वार्ड no 4 में बने एक झोपड़े में आग लगने से घर का काफी सामान जलकर राख हो गया।मिली जानकारी के अनुसार घर गोपीराम भाट का था।घर के अंदर कोई नही था।अभी कुछ दिनों पहले ही घर मे शादी हुई थी जिसका सामान आया था जो पूरा जल गया है।पुलिस मौके पर पहुच कर आग लगने के कारणों का पता कर रही है और क्या नुकसान हुआ है इसकी भी जानकारी ले रही है।