संस्था के स्टोर की चाबी मिल जाये तो में संस्था का हिसाब दे दूँगा,संस्था पूर्व अध्य्क्ष बजरंग लाल


THE BIKANER NEWS:-सेन समाज संस्था भीनाशहर के बजरंग लाल सेन ने sp से की संस्था की स्टोर की चाबी नही देने की शिकायत।दरअसल मामला संस्था के हिसाब किताब को लेकर है।बजरंग लाल सेन ने बताया कि में 2016 से संस्था का अध्य्क्ष रहा हु लेकिन संस्था के कुछ लोगो ने बिना मेरी उपस्थिति के आपसी सहमति से किसी और को अध्य्क्ष बना दिया।उसके बाद हिसाब मांगा तो मैने पुजारी से लिचु महाराज से स्टोर की चाबी मांगी जिसमे हिसाब का रजिस्टर और सामान पड़ा था।पुजारी ने बताया कि चाबी तो संस्था के चार पाँच लोग आए और ले गए। अब वो लोग ना तो चाबी दे रहे है और ऊपर से मेरे पर हिसाब में गड़बड़ी का आरोप भी लगा रहे है जो कि बिल्कुल निराधार है।स्टोर की चाबी मिल जाये तो में उंसमे रखे हिसाब के सारे कागज दिखा दूँगा जिस से पता चल जाएगा कोन सच्चा है कोन जूठा।