नूतन बाज़ार श्रीजगन्नाथ स्वामी मंदिर मे महास्नान का भव्य आयोजन


कोलकाता खबर: कोलकाता : विगत वर्ष के भांति इस वर्ष भी नतून बाजार स्थित श्रीजगन्नाथ स्वामी मंदिर मे श्री जगन्नाथ स्वामी नूतन बाजार मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में पूर्णिमा के पावान अवसर पर भगवान जगन्नाथ के महास्नान का भव्य आयोजन किया गया।
इस दौरान भगवान श्री जगन्नाथ जी, भाई बलभद्र और बहन शुभद्रा तीनों का विधिवत जलाभिषेक किया गया। उक्त अवसर पर क्षेत्र के महिलाओं ने कलश यात्रा द्वारा गंगा नदी से सिर पर कलश लेकर वे मंदिर पहुंची और भगवान का जलाभिषेक किया।इस मौके पर मंदिर मे नारी शिशु कल्याण व उद्योग मंत्री डाक्टर शशि पांजा जोड़ासाको क्षेत्र के विधायक विवेक गुप्ता, पंडित लक्ष्मी कान्त तिवारी, जगमोहन बागला, राधे श्याम अग्रवाल पार्षद विजय उपध्याय ,पार्षद राजेश सिन्हा पार्षद, राबिन चटर्जी, साहित्यकार मंजू दुगर हाईं कोर्ट के अधिवक्ता अजय चौबे अभिदुय दुगर एवं अन्य अतिथीगण ने प्रभु को स्नान कराया।
इस महास्न्नान यात्रा में क्षेत्र घर काफी लोगों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
श्री जगन्नाथ स्वामी नतून बाजार मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक मनोज सिंह पराशर ने कहा कि हर वर्ष यहां पूजा भव्य रुप से आयोजित की जाती है। इस वर्ष भी महास्न्नान के साथ भव्य पूजा की शुरूआत हो चुकी है। जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मान्यता है कि महास्नान के बाद भगवान अस्वस्थ हो जाते हैं। इस कारण वे एकांतवास में रहते हैं। गर्म कपड़ों में उन्हें सिंहासन से उतार कर बिस्तर मे लेटा दिया जाता है। इसके साथ ही उन्हें मधू, मिश्री,तुलसी पत्ता आदि से निर्मित औषधि दी जाती है। इसके बाद भगवान स्वस्थ्य होते हैं। इस क्रम में यही क्रिया कलाप यहां चल रहा है। आगामी 20 जून को स्वस्थ्य होने के बाद वे रथ पर सवार हो कर घूमने निकलेंगे। इस दौरान वे अपनी मासी के घर जायेंगे. जहां रहने के बाद पूनः 28 जून को उल्टा रथ के माध्यम से वह अपने घर लौटेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तारक डे, तपन राय, संजय सोनकर,देवेद्र गुप्ता, सचिन सोनकर,पवन भारती,सनी सिंह,बिश्वनाथ फलदार, लक्ष्मण सोनकर, अशोक भट्टाचार्य, उत्तम सोनकर , स्नेह कुमार समेत अन्य ने सक्रिय भूमिका निभाई

बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m