निजी स्कूलों ने दी आंदोलन की चेतावनी,आरटीई तहत नि:शुल्क विद्यार्थियों की फीस का मामला


THE BIKANER NEWS:-जयपुर:-प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा सचिव को को बताया कि आरटीई की बाकी सभी प्रक्रियाएं टाइम फ्रेम के अनुसार समय पर पूर्ण करवाई जाती है

राज्य के निजी स्कूलों को सत्र 2022-23 में आरटीई के तहत निशुल्क प्रवेशित विद्यार्थियों की फीस का पुनर्भरण अभी तक नहीं हुआ है। पुनर्भरण में विलंब से प्राइवेट स्कूल संचालकों में नाराजगी है। सेवा संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को प्रदेशाध्यक्ष कोडाराम भादू के नेतृत्व में शिक्षा सचिव नवीन जैन से मिलकर शिक्षा सत्र 2022-23 की दोनों किस्तों सहित पूर्व के सत्रों का बकाया आरटीई भुगतान की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा सचिव को को बताया कि आरटीई की बाकी सभी प्रक्रियाएं टाइम फ्रेम के अनुसार समय पर पूर्ण करवाई जाती है। लेकिन भुगतान की टाइम फ्रेम में कोई तिथि निश्चित नहीं है। कई सत्रों तक भुगतान अटका रहता है। प्रदेश के कुछ स्कूलों में दोहरे नामांकन की जांच के नाम पर शिक्षा सत्र 2015-16 व 2016-17 का भुगतान बकाया चल रहा है। हजारों स्कूलों में तिथि का बैरियर लगाकर शिक्षा सत्र 2017-18 व 2018- 19 का भुगतान रोका हुआ है। ऑनलाइन- ऑफलाइन के नाम पर शिक्षा सत्र 2020-21 का भुगतान रुका हुआ है। संगठन ने सभी तरह के बकाया भुगतान करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि 11 जून तक भुगतान नहीं हुआ तो 12 जून से आंदोलन किया जाएगा।