बीकानेर। खून को पानी बना देने वाले खतरनाक मादक पदार्थ के खिलाफ पूगल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने दो तस्करों सहित 80 किलोग्राम डोडा पोस्त पकड़ा है। थानाधिकारी विकास विश्नोई के अनुसार बीती रात वें पुलिस जाब्ते के साथ करणीसर भाटियान से बरजू गांव जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी कर रहे थे। इसी दौरान बीकानेर की तरफ से आई स्विफ्ट कार आर जे 07 सीडी 3796 को काबू कर रुकवाया गया। कार की तलाशी ली गई। कार के पीछे कई सीट पर दो कट्टे व डिक्की में दो कट्टे साबुत डोडा मिला। आरोपियों की पहचान चक विजयसिंहपुरा, कोलायत निवासी 23 वर्षीय रामप्रकाश पुत्र रामकिशन व चक विजयसिंहपुरा निवासी 20 वर्षीय सीताराम पुत्र दिलीपचंद के रूप में हुई है।
थानाधिकारी विकास ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार को सौंपी गई है। दोनों ने बताया कि उनके खिलाफ पूर्व में को आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। पुलिस आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।
वहीं सूत्रों के मुताबिक आरोपी यह डोडा पांचू थाना क्षेत्र के जेडी मगरा गांव से लाए थे। सारा माल श्रीगंगानगर की एक पार्टी को सप्लाई किया जाना था। बता दें कि डोडा पूर्णतः प्रतिबंधित मादक पदार्थ है। जानकारों के मुताबिक यह सस्ता मादक पदार्थ शरीर के लिए बहुत मंहगा साबित होता है। इसके सेवन से खून धीरे धीरे पानी होने लगता है।
उल्लेखनीय है कि आईजी ओमप्रकाश पासवान व एसपी तेजस्वनी गौतम ने नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसी के तहत एएसपी ग्रामीण दीपक शर्मा व सीओ खाजूवाला विनोद कुमार के सुपरविजन में विकास विश्नोई मय टीम ने कार्रवाई की है। कार्रवाई करने वाली टीम में हैड कांस्टेबल 124 धर्माराम, कांस्टेबल 1627 नैनूराम व कांस्टेबल 1094 रविन्द्र शामिल थे।