बीकानेर। प्रशासन ने मंगलवार को बीकानेर के मुख्य डाकघर के आगे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। बता दें कि मुख्य डाकघर पर पहले भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हो चुकी है, किंतु डाक प्रशासन की ओर से कोर्ट में चले जाने के बाद यह कार्रवाई अधूरी रह गई थी। बताया जा रहा है कि कोर्ट से स्थगन आदेश खारिज हो जाने के बाद मंगलवार को पूरे दल-बल के साथ पहुंचे प्रशासन ने हैड पोस्ट ऑफिस के आगे से अतिक्रमण हटाया है। जिसकी वजह से अब हैड पोस्ट ऑफिस के आगे का मार्ग खुला-खुला सा नजर आने लगा है। बता दें कि हैड पोस्ट ऑफिस तिराहे पर है। जहां अतिक्रमण की वजह से तीनों ओर से आने वाले वाहनों की वजह से यहां अक्सर भीड़ व जाम लग जाता है।