पिकअप और ऊंटगाड़े की टक्कर में एक की दर्दनाक मौत



बीकानेर । छत्तरगढ़ इलाके में राजासर भाटियान में मंगलवार की सुबह बेकाबू रफ्तार में आई पिकअप चालक ने अपनी गाड़ी गफलत और लापरवाही से चलाते हुए सामने की तरफ से आ रहे ऊंटगाड़े को टक्कर मारी दी। इस हादसे में ऊंटगाड़े पर सवार एक जने की मौत हो गई और ऊंट भी मौके पर मर गया। जबकि गाड़े पर सवार एक अन्य जना चोटिल हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर मृतक का शव कब्जे लेकर छत्तरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भिजवा दिया। दुघर्टना के बाद पिकअप में सवार दो जने अपनी गाड़ी मौके पर ही भाग छूटे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजासर भाटियान निवासी 50 वर्षीय लालाराम पुत्र मंगलाराम नायक अपने एक रिश्तेदार के साथ ऊंटगाड़ा लेकर गांव से निकला ही था,तभी मौके पर बेकाबू रफ्तार में आई पिकअप गाड़ी ने ऊंटगाड़े को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऊंटगाड़े के परखच्चे उड़ गये और उस पर सवार लालाराम नायक की मौक पर ही मौत हो गई,उसके साथ सवार मुनाराम चोटिल हो गया। हादसे में चोटिल हुए ऊंट की घटनास्थल पर कुछ देर तड़पने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मुकदर्मा दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।