कॉम अरुण गुप्ता जोनल अध्यक्ष नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन जयपुर अपने एक दिवसीय बीकानेर दौरे पर



आज नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन जयपुर के जोनल अध्यक्ष कॉम अरुण गुप्ता एंव कॉम अरविंद यादव मंडल उपाध्यक्ष अजमेर अपने एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर आने पर रेलवे यूनियन कार्यालय अलख सागर में कॉम प्रमोद यादव के नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया है
कॉम अरुण गुप्ता जोनल अध्यक्ष ने बीकानेर शाखा, लालगढ़ शाखा , वर्कशॉप शाखा के सभी पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की मीटिंग रखी गई
इस मीटिंग को संबोधित करते हुए कॉम अरुण गुप्ता जोनल अध्यक्ष ने कहा ये साल बाद चुनोती का है इस साल शुरू माह से आल इंडिया रेलवे फेडरेशन के महामंत्री कॉम शिव गोपाल मिश्रा के आह्वान पर अब तक निरंतर प्रत्येक माह की 21 तारीख को पूरे देश मे न्यू पैंशन स्कीम के विरोध में प्रदर्शन कर रहे है और केंद्र सरकार से निरंतर मांग कर रहे है वो जल्द कर्मचारियों की इस मांग पर संज्ञान लेते हुए गारंटेड पैंशन को लागू करें । इस न्यू पैंशन के विरोध मे कर्मचारियों में भारी रोष है
कॉम गुप्ता ने महाप्रबंधक स्तर पर मंडल के कार्य पर हुई कार्यवाही के बारे में बताया और मंडल स्तर पर कॉम प्रमोद यादव मंडल सचिव के द्वारा करवाएं गए कर्मचारियों के काम की सराहना की । संगठन एक परिवार है इस परिवार को अगर कोई भी व्यक्ति या पधाधिकारी इस को तोड़ने का काम करेगा उसके विरूद्ध कार्य कार्यवाही की जाएंगी।
कॉम प्रमोद यादव मंडल मंत्री द्वारा मंडल के कार्य की रूप रेख मीटिंग में उपस्थित सभी पधाधिकारी के समक्ष रही
इस मीटिंग को कॉम विजय श्रीमाली जोनल उपाध्यक्ष ,कॉम ब्रजेश ओझा शाखा सचिव बीकानेर, कॉम गणेश वशिष्ठ शाखा सचिव लालगढ़, कॉम दिनेश सिंह सचिव वर्कशॉप, कॉम मुश्ताक अली वर्कशॉप अध्यक्ष ने भी अपने विचार रखे और संगठित होकर एक साथ कर्मचारियों की हर लड़ाई मे साथ लड़ने का आह्वान किया ओर सरकार की श्रम विरोधी नीति का कठोर शब्दो मे निदा की ।
इस मे कॉम बलबीर, कॉम राजेन्द्र खत्री, कॉम मोहम्मद सलीम क़ुरैशी , कॉम दीन दयाल ,कॉम आशु सिंह सोंलंकी, कॉम शशिकांत, कॉम जितेंद्र चौधरी, कॉम रामहँस मीना, कॉम महावीर गुर्जर ,कॉम आरिफ भुट्टो, कॉम कैलाश सोंलंकी, कॉम अमरनाथ सेवक, कॉम रामेश्वर ,कॉम पवन कुमार बीकानेरी, कॉम संजीव मलिक, जितेंद्र विश्वकर्मा, कॉम शिवानंद, कॉम लक्ष्मण, कॉम शत्रुघ्न पारीक, कॉम रईस, कॉम निरंजन, कॉम नवीन, कॉम अल्ताफ कायमखानी, मुकुल,विनोद, अमित पंवार, धर्मेंद्र निर्वाण, संजय रॉय, मोहम्मद फारूक, जितेंद्र कुलरिया, राजकुमार, के साथ सैकड़ो पधाधिकारी एव डेलिकेट मौजूद रहे।