THE BIKANER NEWS:-WTC यानी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले का फाइनल कल बुधवार को लंदन के ऐतिहासिक मैदान ओवल में भारत और आस्टेलिया के बीच खेला जाना है इस मुकाबले से पहले भारत का स्टार बलेबाज और कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए है।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रोहित के बाएं अंगूठे में चोट लगी है।हालांकि चोट को ज्यादा गम्भीर नही बताया गया। नेट प्रेक्टिस के समय उनको चोट लगी है।उमीद है के रोहित कल के मैच में खेल सकते है।