पुगल रोड़ पर तेज रफ्तार टेक्सी पलटी



बीकानेर। तेज गति से चल रहा ऑटो पलट जाने से उसमें सवार यात्रियों को चोटें आई हैं। अत्यधिक ट्रैफिक वाले रास्ते पर हुई इस दुर्घटना में राहगीरों की त्वरित सहायता मिलने से बड़ा हादसा टल गया। मंगलवार शाम लगभग छह बजे गजनेर रोड आरओबी पर तेज गति से चलता हुआ ऑटो लहराकर पलट गया। कांच टूटकर बिखर गया और बॉडी के एक हिस्से में यात्री फंसे नजर आए। उस वक्त रोड पर काफी ट्रैफिक था। गनीमत यह रही कि कई राहगीर एकत्रित हो गए और पीछे आ रही गाड़ियों को दूर से ही रोक दिया। ऐसे में जान-माल का नुकसान होने से बच गया।