राजस्थान खबर:-राजस्थान में कोंग्रेस नेता की नई पार्टी बनाने की चर्चा जोरों पर है।दरअसल 11 जून को कोंग्रेस नेता और सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि है।जिसका कार्यक्रम दौसा में सचिन हर साल करते है। लेकिन राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा जोरों पर है कि उसी दिन सचिन नई पार्टी की घोषणा कर सकते है।वही सचिन पायलट समर्थक मंत्री मुराली लाल मीणा ने इस सब बातों को आधारहीन और कोरो अफवाह करार दिया है।मीणा ने मीडिया से बात करते हुवे इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है।मीणा ने कहा कि हम सब कोंग्रेस पार्टी के सिपाही है और दोनों नेताओं की आलाकमान से मुलाकात और बातचीत हो गयी है।और हम सब साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।