THE BIKANER NEWS:-बीकानेर।राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में बीकानेर जिले के सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों के दल ने 9 पदक जीते।अलवर में आयोजित 2 से 4 जून तक हुई इस प्रतियोगिता में बीकानेर की टीम ने 100 मीटर में गो ल्ड 50 और 200 मीटर में सिल्वर 50 और 100 मीटर में ब्रॉन्ज और मिक्स ब्रॉन्ज जीते।तैराकी टीम में एस व्यास,भजनिता साध,केशव बिस्सा,प्रणव व्यास ने पदक जीतकर बीकानेर का मान बढ़ाया।इस अवसर पर जिला तैराकी संघ के संरक्षक चन्द्रशेखर जोशी, भगवान दास परिहार, नागेश्वर जोशी,माणक व्यास,राजा व्यास,उमाशंकर आचार्य ओमप्रकाश रंगा,देवकीनंदन व्यास,भरत पुरिहित,आदि ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षक ने बधाई दी