राजस्थान खबर:-बुधवार सुबह 5 बजे के आसापास एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगो की जान चली गयी।हादसा फतेहपुर सालासर हाइवे पर मरडाटू बस स्टैंड के पास हुवा है।यहां एक ट्रेलर और कार के बीच भिड़त हो गयी।हादसे में कार चालक समेत 4 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी।सदर थानाअधिकारी ने बताया कि ट्रेलर ने किसी वाहन को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आरही कार को अपनी चपेट में ले लिया।कार ट्रेलर के नीचे फस गयी और ट्रेलर उसको 50 मीटर तक घसीटा हुवा ले गया।हादसे में मरने वाले सभी जोधपुर के बताए जा रहे है।और चारो आपस मे दोस्त बताये जा रहे है।ट्रैलर ड्राइवर मौके पर से फरार हो गया है।ट्रेलर को पुलिस ने जब्त कर लिया।