
नयाशहर थाना क्षेत्र में महिला से मारपीट कर गले की चैन छीनने का मामला सामने आया हैl जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा गेट के बाहर, वाल्मिकी मोहल्ला निवासी परिवादी भरत वाल्मीकि (65 साल) ने नया शहर थाने में मारपीट का एक मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि पांच जून को दोपहर करीब एक से डेढ़ बजे के बीच में विश्वकर्मा गेट के बाहर रवि कुमार,ललिता, जीतू बारसा ने रूपए नहीं देने पर परिवादी की पत्नी के गले की चेन छीन ली और मारपीट की। साथ ही रूपए नहीं देने पर देख लेने की धमकी भी दी, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है l


