THE BIKANER NEWS:-मेड़ता में पुलिस कस्टडी में युवक मि मौत के मामले ने तूल पकड़ किया है।बीकानेर में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी थी।राजू बावरी को लेकर मेड़ता पुलिस जा रही थी।इस दौरान बावरी बस के नीचे आकर घायल हो गया।उसे प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर लाया गया।जहाँ उनसे पीबीएम में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।उसके बाद परिजन बिना शव लिए धरने पर बैठ गये।इन लोगो ने ज्ञापन में कई मांगे रखी है। संबंधित अधिकारी को निलंबित करें साथ में जा रहे पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज हो और युवक के परिजन को सरकारी नोकरी के साथ 50 लाख का मुआवजा दे।