मुम्बई में श्रद्धा कांड जैसा मामला आया सामने,कुत्तों को महिला के बॉडी पार्ट खिलाये जानी की संभावना



THE BIKANER NEWS:-मुम्बई में श्रद्धा हत्याकांड जैसा एक मामला आया है।मुम्बई की मीरा रोड इलाक़े में एक 32 साल की महिला का उसके 56 साल के लिव इन पार्टनर ने मर्डर कर के लाश को आरी से काटा और कुछ टुकड़ो को कुकर में उबाल में उबाला और पुलिस को संदेह है कि कुछ टुकड़ो को कुत्तों को भी खिलाया।आरोपी का नाम मनोज साहनी है।वह 3 साल से सरस्वती वेध नाम की महिला के साथ आकाश गंगा बिल्डिंग में 7वे माले में किराये के फ्लेट में रह रहा था।मामले का पता पड़ोसियों को घर से बदबू आने पर पता चला।शिकायत पर जब पुलिस आई तो अंदर से बदबू आरही थी।गेट खोल कर देखा तो राज़ खुला।पड़ोसियों ने बताया कि ये कई दिन से रोज कुत्तों को कुछ खिलाता था।मामला तीन चार दिन पहले का लग रहा है।पुलिस जांच में जुटी है।