फाइनल मुकाबला एमएसआर ने जीतास्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित अंडर 17 जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज एमएसआर वरसेज बीएफए के मध्य खेला गया ,आयोजन सचिव चंद्र मोहन जोशी ने बताया की एमएसआर ने 2-0 से मुकाबला जीता। बीकानेर जिला फुटबॉल संघ सचिव अरविंद सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया । फाइनल मैच के अतिथि श्रीमान श्रीभा, मदनलाल, जेपी व्यास, रहमत अली, मदन जी खरखोदिया, कैलाश जी, विनय हर्ष, ज्योति प्रकाश रंगा आदि थे मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा ने बताया की सुबह 2 सेमी फाइनल मैच हुए। समिति के आशीष किराड़ू ने बताया की MSR ने फ़्रेंड्स क्लब को 6-4 से हराया । वही दूसरे सेमीफाइनल में बीएफऐ ने विजय प्राप्त कर फाइनल में जगह बनाई । जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष भरत पुरोहित ने अंडर 14 में राज्य स्तर (हनुमानगढ़ में आयोजित ) पर उप विजेता टीम का सम्मान किया मैच के रेफरी महावीर जी शिवकुमार शर्मा, मानक सुथार देवेंद्र पुरोहित आदि थेआयोजन समिति के जितेंद्र पुरोहित ने आयोजन सफल होने पर सभी का आभार व्यक्त किया