THE BIKANER NEWS:बीकानेर में लगातार बाइक चोरी की घटनाये बढ़ रही है।हालांकि जगह जगह cctv कैमरे लगे है फिर भी चोरों को बिल्कुल भी भय नही है और चोरी को अंजाम दे रहे है।दो दिन पहले रोडवेज बस स्टेंड के सामने से एक लाल रंग की पल्सर 150 जिसका नम्बर आरजे 07 एसएल 5543 है खड़ी थी जिसको चोर उठा ले गये।घटना सामने लगे कैमरे में कैद हो गयी ।मगर अभी तक चोर का कोई पता नही लगा है।आपको भी कही ये व्यक्ति या बाइक दिखे तो बीछवाल पुलिस को सूचित करें
या इस नम्बर पर सूचित करें 9166780870
बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26
देखे ये तस्वीर