राजस्थान के इन जिलो में चलेगी 80 किलोमीटर की स्पीड में धुल भरी आंधी,हो सकती है बारिश


THE BIKANER NEWS.बीते दिनों मौसमी बदलाव में हवाओं के दौर और बरसात से तापमान में गिरावट आई थी, लेकिन मौसम खुला रहने पर तेज गर्मी का अहसास हो रहा है। राजस्थान में 15 जिलों का तापमान 40 डिग्री पार कर गया। मौसम विभाग तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी की बात कर रहा है। ऐसे में तापमान 45 डिग्री को छू सकता है। तापमान में बढो़तरी से गर्मी के तेवर भी तेज हो गए है। हालांकि 11 जून से मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। वहीं दक्षिण-पश्चिमी मानसून ने केरल में धमाकेदार एंट्री कर दी है। देरी से ही सही लेकिन मानसून दस्तक के साथ राजस्थान में मानसून के आगमन का इंतजार शुरू हो गया। चक्रवाती तूफान थमने के बाद राजस्थान की तरफ रूख करेगा मानसून।

प्रदेश में तेज अंधड़ की आशंका

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में किसी भी समय 80 किलोमीटर की रफ्तार से धूलभरी आंधी शुरू हो सकती है। आंधी का जोर सवाई माधोपुर और बारां पर ज्यादा रहेगा। उधर, जयपुर शहर, अजमेर, नागौर, टोंक, सीकर, दौसा, भरतपुर, करौली, बूंदी, अलवर, झालावाड़, झुंझुनू ,बारां, धौलपुर, सवाई माधोपुर, बीकानेर, चूरू आदि जिलों में तेज अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है।