THE BIKANER NEWS:-बीकानेर।चोरों ने अलमीरा और लॉकर से 60 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी की ज्वेलरी चुरा ली
जयपुर रोड स्थित हल्दीराम प्याऊ के पास बंद मकान में घुसे चोरों ने चार कमरों के ताले तोड़कर ज्वेलरी और नकद रुपए चुरा लिए। चोरों ने वहां रखी अलमीरा और लॉकर के ताले भी तोड़ दिए। इस संबंध में मधुबन नगर, उदासर रहने वाली खुशबू झा पत्नी विश्वमोहन झा ने जेएनवीसी थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
उन्होंने बताया कि उनके मम्मी-पापा एक महीने से बिहार हैं। इस बीच मुझे भी गांव जाना पड़ा। 8 जून को जब वह गांव से लौटी तो देखा कि उसके मम्मी-पापा के घर के ताले टूटे हुए हैं। घर के अंदर संभाला तो चार कमरों के ताले तोड़ने के बाद चोरों ने अलमीरा और लॉकर से 60 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी की ज्वेलरी चुरा ली।