नगर निगम भंडार में कार्यरत कार्मिक पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार



THE BIKANER NEWS:- बीकानेर।नगर-निगम भंडार में कार्यरत कार्मिक पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। इस मामले की जांच सीओ सदर शालिनी बजाज कर रही हैं। पुलिस ने बताया कि विनोबा बस्ती निवासी घनश्याम उर्फ पप्पू वाल्मीकि ने 25 जनवरी को रिपोर्ट दी कि रात दस बजे उसे भंडार के बाहर खड़े एक व्यक्ति ने आवाज लगाई कि उसके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है।

मैं बाहर गया तो विकास उर्फ बिट्टू और उसके 6-7 सहयोगियों ने तलवार और सरियों से उसे मारना शुरू कर दिया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले चौतीना कुआं निवासी विकास सिंह सिसोदिया, कोटगेट निवासी मोहनीश वर्मा तथा पुरानी गिन्नाणी के मोहम्मद रिजवान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दे दिया गया