बीकानेर के थानवी ने जीता मुम्बई में बियर्ड एंड मुस्ताच का खिताब


THE BIKANER NEWS:-बीकानेर।राहुल थानवी ने मुंबई में आयोजित प्रतिगोगिता में बियर्ड एंड मुस्ताच का खिताब अपने नाम किया।।एचबीएस गोदरेज ग्रुप की और से आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय पुरुष और महिलाओ मेकओवर प्रतिगोगिता करवाई गई।इसमें बीकानेर के राहुल थानवी ने बियर्ड एंड मुस्ताच का खिताब जीतकर शहर का नाम रोशन किया।गोरेगाव में दो दिवसीय प्रतिगोगिता में देश भर से प्रतिभागी शामिल हुवे।कार्यक्रम में देश और विदेश की कई नामी कम्पनियां शामिल हुई।थानवी इससे पहले भी कई शहरों में दाढ़ी मूछ प्रतिगोगिता में खिताब जीत चुके है।