परचून की दुकान सीज,बेची जा रही थी भांग



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। चिकित्सा विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लूणकरणसर कस्बे में खुशबू किराना स्टोर में छापामारी की तलाशी के दौरान परचून दुकान में भांग की गोलियां की खेप बरामद हुई थानाधिकारी चन्द्रजीत सिंह ने बताया की आबकारी अधिनियम के तहत भांग की गोलियां बरामद कर आरोपी दुकानदार मुकेश को गिरफ्तार किया है और दुकान को भी सीज कर दिया गया है।इससे पहले कस्बे में कई दुकानों पर कार्यवाही की।दूसरी दुकानों से भी बड़ी मात्रा में मिलावट सामान और सिंथेटिक सामान जब्त किया है।