शिव शक्ति साधना पीठ में रुद्री अभ्यास एवं संध्या अभ्यास का प्रशिक्षण शुरू



आज दिनांक 10 /06/ 2023 से 27/07/2023 तक संत श्री लोकेश्वर आनंद गिरि जी महाराज की प्रेरणा से शिव शक्ति साधना पीठ में रुद्री अभ्यास एवं संध्या अभ्यास का प्रशिक्षण शुरू किया गया है इस कार्यक्रम के प्रशिक्षक श्री पहलाद जी व्यास है और आज इस कार्यक्रम का उद्घाटन शहर के समाजसेवी और वरिष्ठ नेता श्री जनार्दन जी कला द्वारा शुभारंभ किया गया जिन्होंने वेद मंत्रों द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्राह्मण का धर्म है कि वह त्रिकाल संध्या करें जो व्यक्ति त्रिकाल संध्या करता है उसने अपने आप की योग्यता और मार्ग प्रशस्त परमात्मा करता है।