बड़ी खबर:-अतिक्रमण हटाने गयी यूआईटी टीम पर स्थानीय लोगो ने किया पथराव



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर।इस वक्त की बड़ी खबर आरही है। करमीसर में कब्जा हटाने गयी यूआईटी टीम पर हुआ पथराव। मिली जानकारी के अनुसार अतिक्रमण हटाने गये दल पर स्थानीय लोगो ने विरोध किया और पथराव भी किया।टीम के गाड़ी के शीशे भी टूटने की जानकारी मिल रही है।हालांकि पुलिस बल के साथ टीम गयी थी।