बीकानेर। शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने महिला से सोशल मीडिया पर छेडखानी व अभद्र कमेंट कर पीछा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में धीरदेसर पुरोहितान निवासी मोहित सोनी को पकड़ा है। जिसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दियागया है।
मोहित को पकड़ने वाली टीम में थानाधिकारी
महावीर प्रसाद के साथ सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश
सींगड, हैड कानि रोहिताश भारी, सुरेन्द्र कुमार, दीपक
यादव,कानि हरफू ल,धर्मेन्द्र, प्रभूराम, पुखराज शामिल रहे।
इस संदर्भ में पीड़िता ने 18 मई को जयनारायण व्यास
कॉलोनी में दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया
था। जिसन से एक मोहित सोनी की गिरफ्तारी हो चुकी है।
जबकि अन्य सुरेश राजपुरोहित को पुलिस तलाश रही
है।