कोलकाता मेट्रो में बड़ा हादसा टला,लाइन में दिखाई दी दरारें



कोलकाता खबर:-कोलकाता मेट्रो में रविवार दोपहर बड़ा हादसा टला। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे के आसपास मैदान स्टेशन पर मेट्रो कर्मियों को उपलाईन में दरार नजर आई। उस लाइन पर तुरन्त आवाजाही रोक दी गयी।नतीजन मेट्रो में एक बड़ा हादसा होने से बच गया।इस घटना के चलते टॉलीगंज से महात्मा ग़ांधी स्टेशन तक सेवाएं ढाई घँटे तक बाधित रही।