नवसृजित ग्राम पंचायत रामसरा के भवन निर्माण कार्य का पूर्व मंत्री बेनीवाल ने किया शिलान्यास
लूणकरणसर 12 जून । बीकानेर जिले की लूणकरनसर पंचायत समिति में नवसृजित ग्राम पंचायत रामसरा में करीब 55 लाख की राशि से स्वीकृत नए पंचायत भवन के निर्माण कार्य का सोमवार को मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता वीरेन्द्र बेनीवाल ने शिलान्यास किया। वही सोमवार को रामसरा पंचायत के ग्राम जसवंतसर में कांग्रेस नेता
वीरेन्द्र बेनीवाल ने सरपंच सरस्वती मेघवाल की अध्यक्षता में 20 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। यहां राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रार्थना स्थल पर 5 लाख के टीनशैड निर्माण कार्य व 2.90 लाख के मुख्य प्रवेशद्वार का लोकार्पण किया। इसके अलावा गांव में अनुसूचित मोहल्ला में 3 लाख के सामुदायिक शौचालय व 10 लाख के सीसी ब्लॉक निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया।
कांग्रेस नेता बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार संवेदनशीलता के साथ हर वर्ग के हितों को लेकर विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आमजन को राहत देने के उद्देश्य से महंगाई राहत शिविर से 10 योजनाओं के गारंटी के साथ राहत दे रही है। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन के बनने से ग्रामीणों को सभी सुविधाएं एक भवन में मिलेगी।
इस माैके पर विकास अधिकारी शीला देवी ने कहा कि पंचायत भवन के निर्माण में उच्च गुणवत्ता वाली निर्माण सामग्री काम में ली जाएगी। उन्हाेंने बताया कि पंचायत भवन के निर्माण हो जाने से ग्रामीणाें के अधिकांश कार्य जैसे विवाह प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, नामांकन एवं ग्राम पंचायत से संबंधित कार्य एक ही स्थान पर होने शुरू हाेंगे।
पूर्व प्रधान गोविंदराम गोदारा ने कहा कि छोटी-छोटी ग्राम पंचायतों के गठन से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का त्वरित लाभ मिल सकेगा। सरपंच एसोसियेशन के अध्यक्ष राजाराम झोरड़, पतराम गोदारा, रामसरा सरपंच सरस्वती मेघवाल, आदूराम मेघवाल, बीरबल मेघवाल, जिला परिषद सदस्य पूनमचंद ओझा, कृष्णलाल झोरड़, पुरखाराम मूण्ड, छगन मेघवाल, रेखाराम मूण्ड आदि ने विचार रखे।