अपनी ही सास सहित चालीस से ज्यादा नाबालिगो और महिलाओं के बनाए अश्लील फोटो और विडियो



बाड़मेर। बाड़मेर में 40 नाबालिग और महिलाओं को धोखा देकर अश्लील (पोर्न) फोटो और वीडियो बनाने के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मुकेश कुमार (24) पुत्र पारसमल ने अपनी होने वाली सास को भी नहीं छोड़ा। जिस लड़की से उसकी सगाई हुई। उसकी मां के भी एडिट कर पोर्न फोटो और वीडियो बना दिए। जब महिला के पोर्न फोटो और वीडियो सामने आए तो ससुराल वालों से सगाई तोड़ दी। फिर अपने गांव लौट गए। आरोपी मुकेश की सगाई समदड़ी इलाके के ही गांव में तीन साल पहले हुई थी। इस दौरान मुकेश ने अपनी होने वाली सास के ही अश्लील वीडियो एडिट कर बना दिए। जब ससुराल के लोगों को इसकी जानकारी लगी तो मंगेतर ने मुकेश से सगाई तोड़ दी।

पेन ड्राइव के कारण खुला राज

दरअसल, एक पीड़िता ने 6 जून को पुलिस थाना समदड़ी में रिपोर्ट दी थी कि बीते 2 माह से गांवों में महिलाओं के अश्लील वीडियो सामने आ रहे थे। इसके पीछे पीड़िता के गांव का ही मुकेश कुमार पुत्र पारसमल दमामी है। उसने एक साल से अपने मोबाइल में गांव की कई लड़कियों और औरतों के एडिट कर बनाए अश्लील वीडियो बनाकर पेन ड्राइव में रख रखे थे। पेन ड्राइव किसी अन्य युवकों के हाथ लगने से फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें गांव के कई लोगों ने देखे तो लोगों के होश उड़ गए।

लड़कियों-महिलाओं को झांसे में लेता था आरोपी

आरोपी मुकेश शादियों में ढोल बजाने का काम करता है। आसपास के गांव के लोग शादी समारोह में मुकेश को घर बुलाते थे। इसके कारण मुकेश 3-4 दिन शादी वाले गांव में ही रहता था। शादी के हर प्रोग्राम में ढोल बजाता। शादी के कार्यक्रमों में ढोल पर नाचने वाली घर की महिलाओं बातचीत करने की कोशिश करता। फिर महिलाओं को झांसे में लेकर बोलता था- मैं अगले कार्यक्रम में आने से पहले फोन करके पूछ लूंगा कि घर पर कब आना है। इस तरह महिलाओं के फोन नंबर ले लेता। तीन-चार दिन तक मैसेज पर बातचीत कर उन्हें विश्वास में लेता था। फिर फोन करके बात करने लग जाता था। जब मुकेश को लगता महिलाएं पूरी तरह झांसे में आ गई है। शादी समारोह पूरा होने के बाद वीडियो कॉल करने के लिए कहता था। महिला के वीडियो कॉल पर बात करने के लिए मान जाने पर स्क्रीन रिकॉर्डर की मदद से महिलाओं और युवतियां के वीडियो बना लेता था। फिर इन फोटो और वीडियो एडिट कर पोर्न और अश्लील बना देता था। फिर इनके जरिए महिलाओं युवतियों को ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठता था। साथ में कुछ के साथ रेप भी किया। आरोपी के खिलाफ मिली इस शिकायत पर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो उसके पास मोबाइल में 6 गांवों की 40 से ज्यादा महिलाओं के अश्लील फोटो और वीडियो मिले। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी पोक्सो एक्ट में दिखाई गई है।

अश्लील फोटो व वीडियो की वजह से टूट रिश्ते

स्थानीय लोगों का कहना है कि अश्लील फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद कई परिवारों के सगाई व रिश्ते तक टूट गए। पीड़ितों व उसके परिवार के लोग लोक-लज्जा के कारण कुछ बोल नहीं रहे हैंं। मुकेश के खिलाफ एक पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया- मुकेश कुमार दमामी घर पर आया तब पीड़िता अकेली काम कर रही थी। तब उसने मुझे कोल्ड्र ड्रिक्स नशे की गोलियां मिलाकर पिलाई और रेप कर अश्लील फोटो और वीडियाे बना लिए। उसके बाद से लगातार वीडियो शेयर करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा। कई बार रेप किया और 20-25 हजार रुपए भी ले लिए।

वहीं, आरोपी मुकेश के पिता का देहांत हो चुका है। उसकी मां गृहिणी है। मुकेश के दो भाई हैं। मुकेश और उसका एक भाई ढोल बजाने का काम करता है। वहीं, एक भाई की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मुकेश के एक बहन भी है। बहन की शादी दो साल पहले कर दी थी। मुकेश का परिवार शादी समारोह में ढोल बजाकर घर का खर्चा चलाते है।