THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। नगर निगम ने शहर में चल रहे महंगाई राहत कैम्प में से पांच स्थानों पर लग रहे स्थाई शिविरों 13 जून से हटाने का निर्णय लिया है। निगम आयुक्त के एल मीणा के अनुसार अग्निशमन केन्द्र शिववैली, शिव-पार्वती मंदिर माली समाज भवन गोपेश्वर बस्ती, रमेश इंग्लिश स्कूल बंगलानगर, सरकारी स्कूल पाबूबारी और राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी मुरलीधर व्यास नगर में चल रहे स्थाई शिविर हटाए जाएंगे। आयुक्त के अनुसार इन शिविरों कार्यरत सभी कार्मिक शिविर प्रभारी के निर्देशानुसार अन्य स्थाई महंगाई राहत कैम्प में कार्य करेंगे। निगम की ओर से वर्तमान में चल रहे महंगाई शिविरों में से पांच शिविरों के स्थान बदले गए है। आयुक्त के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 15 नंबर स्कूल जस्सूसर गेट के बाहर लगने वाले शिविर को प्राइवेट बस स्टैण्ड बीछवाल, गोपीनाथ भवन शिविर को सामुदायिक भवन के सामने वाली गली में अयप्पा मंदिर के पास, मुदायिक भवन मुक्ता प्रसाद नगर शिविर को जालूजी की बाड़ी सी.सै. स्कूल वार्ड नंबर एक बंगलानगर में, सामुदायिक भवन जेलवेल शिविर को सामुदायिक भवन नागणेचीजी मंदिर के सामने और सामुदायिक भवन शिवबाड़ी शिविर को ग्रामीण हाट जय नारायण व्यास कॉलोनी में 15 जून से लगेंगे।